भारत में परिवहन व्यवस्था
The site http://successinexamination.blogspot.com is full of content for preparing the examinations. History, Hindi, English, Current
Affairs, General
Knowledge, Child
Development and Pedagogy, and Social
Studies. The success depends upon the updated knowledge of the topics
prescribed in the syllabus of the paper. The content on this site is regularly
updated by adding new content and deleting outdated content.
******
जल परिवहन
===============
।● भारत में कुल कितने बंदरगाह है— 13 बड़े व 200 छोटे
।● भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह कहाँ है— मुंबई
।● भारत में कुल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का कितने % व्यापार समुद्री मार्ग द्वारा होता है— 95%
।● किस बंदरगाह को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है— मुंबई
।● भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन-सा है— गंगावरम बंदरगाह (आंध्र प्रदेश)
।● कौन-सा बंदरगाह मुक्त व्यापार क्षेत्र में है— कांडला
।● भारत का कौन-सा बंदरगाह ज्वारीय है— कांडला
।● मार्मागाओं पत्तन कहाँ स्थित है— गोवा
।● भारत का निगमीकृत बंदरगाह कौन-सा है— ओड़िशा
।● डॉल्फिन नोज नामक चट्टान के पीछे कौन-सा बंदरगाह है— विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
।● कौन-सा बंदरगाह ‘भारतीय समुद्रिक व्यापार का पूर्वी द्वारा’ कहलाता है— कोलकाता (हल्दिया)
।● भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा प्राकृतिक बंदरगाह है— विशाखापट्टनम
।● बंदरगाह वाला नगर किसे कहा जाता है— मंगलोर
।● कौन-सा बंदरगाह जुआरी नदी की एश्चुअरी पर स्थित है— मार्मागाओं बंदरगाह
।● नहावाशेवा बंदरगाह कहाँ स्थित है— मुंबई में
।● भारत के पूर्वी तट पर सर्वश्रेष्ठ बंदरगाह कौन-सा है— विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
।● सेतुसमुद्रम परियोजना किसे जोड़ती है— मन्नार की खाड़ी व पाक जलडमरूमध्य
।● हिंदुस्तान शिपयार्ड कहाँ है— विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
============================
वायु परिवहन
==============
।● भारत में वायु परिवहन का शुभारम्भ कब हुआ— 1912 ई.
।● भारत की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवा कहाँ से कहाँ तक प्रारंभ की गई— कराची से चेन्नई के मध्य
।● विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा कब प्रारंभ हुई— 1911 ई.
।● किस स्थान पर प्रथम हवाई डाक सेवा प्रारंभ की गई थी— इलाहाबाद औन नैनी के मध्य
।● भारत में एयर इंडिया की स्थापना कब हुई— 1953 ई.
।● भारत में इंडियन एयरलांइस की स्थापना कब हुई— 1953 ई.
।● एयर इंडिया और इंडियन एयरलांइस का विलय कब हुआ— 2010 ई.
।● इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ है— फुरसतगंज (उत्तर प्रदेश)
।● देश का पहला निजी क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है— कोलकाता में
।● अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई— जून 1972 ई.
।● स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन-सा है— त्रिवेंद्रम
।● राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई— जून 1986 ई.
।● पवनहंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई— 15 अक्टूबर, 1985 में
।● राजीव गाँधी नेशनल प्लाइंग इंस्टीट्यूट किस राज्य में है— महाराष्ट्र में
===============
रेल परिवहन
==============
।● भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है— भारतीय रेल
।● भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है— 17
।● भारत में प्रथम रेल कब चली— 16 अप्रैल, 1853 ई.
।● भारत की पहली रेल कहाँ चली— मुंबई और थाणे के मध्य
।● भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था— लॉर्ड डलहौजी ने
।● रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है— इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
।● भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
।● भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है— दूसरा
।● भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी— 1905 में
।● विश्व में प्रथम रेल कब चली— 1825 ई., इंग्लैंड
।● भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया— 1824 ई.
।● भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ हुआ था— 1984-85 ई., कोलकाता
।● भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— विवेक एक्सप्रेस
।● भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ— 1971 ई.
।● इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है— पैरंबूर (चेन्नई)
।● रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है— हुसैनपुर (कपूरथला)
।● रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
।● भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— समझौता व थार एक्सप्रेस
।● भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— शताब्दी एक्सप्रेस
।● भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है—
गोरखपुर
।● भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है— उत्तर प्रदेश
।● पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है— मेघालय
।● पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है— महाराष्ट्र
।● कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है— पश्चिमी घाट
।● भारतीय रेलमार्ग का कुल कितने % विद्युतीकरण है— 30%
।● भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है— 3 प्रकार
।● रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है— 1.676 मीटर
।● भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली— 1925 ई.
।● विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है— डेक्कन क्वीन